राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - एटीएम में चोरी का प्रयास

अजमेर में रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

Attempted theft at ATM, एटीएम में चोरी का प्रयास
एटीएम में चोरी का प्रयास

By

Published : Aug 16, 2020, 5:40 PM IST

अजमेर. जहां एक तरफ शहर में पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रहे थे. जिसकी भनक पुलिस तक को भी नहीं लगी. यह वारदात पुलिस की चेकपोस्ट से महज 50 कदम की दूरी पर हुई है.

एटीएम में चोरी का प्रयास

गनीमत रही कि बदमाशों से एटीएम का सिर्फ पैनल ही खुल पाया, नहीं तो लाखों की नगदी पार हो सकती थी. वारदात का पता चलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हरकत में आ चुकी है. पुलिस द्वारा बैंक में लगे हुए सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रविवार सुबह एक युवक पैसे निकालने पहुंचा, तो उसने देखा कि एटीएम का पैनल टूटा हुआ है. जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से संपर्क किया और सीसीटीवी खंगालने में जुट गया.

पढ़ेंःप्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत

वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एटीएम के आसपास एक महिला और एक पुरुष पहुंचे. जिनके द्वारा यह चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है. एटीएम का पैनल उनके द्वारा खोला जाता है और कोशिश की जाती है चोरी करने की. लेकिन पैनल खोलने के बाद वह एटीएम में चोरी नहीं कर सके. वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details