राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

8 साल पहले डॉक्टर के घर में डकैती डालने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार

अजमेर में 2011 में डॉक्टर के घर डकैती करने गिरोह के सरगना को पुलिस ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है, जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस वारदात में 11 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 7 को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 3 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

Robbery accused arrested in ajmer, अजमेर में डकैती का आरापी गिरफ्तार
डकैती का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 12:57 PM IST

अजमेर.आना सागर लिंक रोड पर 11 बदमाशों द्वारा खिड़की में लगे हुए AC को हटाकर डॉक्टर के घर में बंधक बनाकर डकैती की बड़ी वारदात में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना बांग्लादेश निवासी सलीम उर्फ अप्पन को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

डकैती का आरोपी गिरफ्तार...

बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि 5 अप्रैल 2011 को अजमेर के लिंक रोड पर रहने वाले डॉ. शैलेंद्र भारद्वाज के घर पर 11 कुख्यात डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर पीटा. वहीं घर में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए.

ये पढ़ेंः 'अगर आप या कोई भी पतंगबाजी के दौरान घायल हो जाए तो उसके लिए इस अस्पताल में विशेष इंतजाम है'

बता दें कि आरोपी डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद में घर में रखी गाड़ियां और मोबाइल भी चुरा कर ले गए. जिसके आधार पर इन आरोपियों की पहचान हो पाई. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी सलीम उर्फ अप्पन को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है. जिससे अन्य 3 आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं डकैती में चुराए गए माल की बरामदगी का भी प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि इस गैंग के सभी सदस्यों ने अलग अलग गिरोह बनाकर भारत की विभिन्न इलाकों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी सलीम को मंगलवार के दिन न्यायालय में पेश करेगी. जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details