राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - protest against salary in ajmer

अजमेर में रोडवेज केंद्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन नहीं मिलने को लेकर रोष जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
शहर में वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Nov 3, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 12:43 PM IST

अजमेर.शहर के माखुपुरा स्थित रोडवेज केंद्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन नहीं मिलने को लेकर रोष जाहिर किया. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने सत्ता में आने के समय बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनका परिवार भूखा मरने पर मजबूर है.

शहर में वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

इस संबंध में कई बार अधिकारियों के जरिए सरकार को आगाह भी किया गया लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसी के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी परेशानी को लेकर मंगलवार को केंद्रीय कार्यशाला के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार को भी अल्टीमेटम दिया गया है.

पढ़ें:झालावाड़ : गुर्जर समाज ने 3 दिन में मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें दीपावली से पहले वेतनमान नहीं दिया गया तो वह कार्य का बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी. कर्मचारियों ने कहा कि लगातार विभाग की ओर से उनकी अनदेखी की जा रही है. जिसको लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यशाला प्रबंध को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details