राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः 6 रूटों पर शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन - अजमेर की खबर

अजमेर में एक बार फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं आगामी सप्ताह में लगभग 200 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है. ऐसे में प्रत्येक यात्री को बस में चढ़ाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

Roadways bus started, रोडवेज बस हुई शुरू
6 रूटों पर शुरू हुई रोडवेज बस

By

Published : Jun 3, 2020, 9:53 PM IST

अजमेर.राजस्थान रोडवेज की बसें बुधवार से फिर सड़कों पर दौड़ना शुरू हो चुकी है. रोडवेज की ओर से पहले चरण में 100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. जिसके बाद आगामी सप्ताह में लगभग 200 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है.

6 रूटों पर शुरू हुई रोडवेज बस

वहीं बुधवार को अजमेर आगार के 4 रूटों और अजमेर आगार के 2 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. प्रत्येक यात्री को बस में चढ़ाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बसों में निर्धारित क्षमता के अनुरूप यात्रियों को बताया जा रहा है. वहीं अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से अजमेर-आगार से अजमेर-कोटा अजमेर-केकड़ी रूट पर बसें चलाई जा रही है.

इसी प्रकार अजमेर आगार से अजमेर-ब्यावर, अजमेर-किशनगढ़, अजमेर-पुष्कर और अजमेर नसीराबाद रोड पर बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. वहीं अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 6 रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंःकोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें

वहीं आगामी दिनों में अन्य रूट पर भी बसे शुरू की जा सकती है. हालांकि अब यात्री कमी आ रहे हैं. ऐसे में काफी लोगों को जानकारी नहीं लग पाई है. एक बार फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details