अजमेर.राजस्थान रोडवेज की बसें बुधवार से फिर सड़कों पर दौड़ना शुरू हो चुकी है. रोडवेज की ओर से पहले चरण में 100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. जिसके बाद आगामी सप्ताह में लगभग 200 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है.
वहीं बुधवार को अजमेर आगार के 4 रूटों और अजमेर आगार के 2 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. प्रत्येक यात्री को बस में चढ़ाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बसों में निर्धारित क्षमता के अनुरूप यात्रियों को बताया जा रहा है. वहीं अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से अजमेर-आगार से अजमेर-कोटा अजमेर-केकड़ी रूट पर बसें चलाई जा रही है.