राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह, 31 नवंबर तक चलेगा

प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं. इसी कड़ी में अजमेर में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. यह अभियान 15 से 31 नवंबर तक जारी रहेगा. जिसके तहत ट्रैफिक के नियमों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है और साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

अजमेर ट्रैफिक पुलिस खबर, अजमेर न्यूज, ajmer latest news, ajmer traffic police action

By

Published : Nov 18, 2019, 12:47 PM IST

अजमेर. अजमेर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. जो 15 से 31 नवंबर तक जारी रहेगा. प्रदेश मुख्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत क्लॉक थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अजमेर में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह

थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह जारी है. अलग-अलग पॉइंट बनाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही नियमों की जानकारी भी दी जा रही है. जिससे लोग जागरुक हो.

यह भी पढे़ं- डूंगरपुर में मनाया गया सड़क सुरक्षा दिवस, वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में जिस तरह से दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, उसके आंकड़े कम हो.इसको ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details