अजमेर. पालरा चौराहा पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही वोल्वो प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके कारण मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए है. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां क्रीम के माध्यम से बस को सही करा कर तमाम घायल सवारियों को निकाला गया. बड़े हादसे की सूचना मिलते ही जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में हड़कंप सा मच गया. नर्सिंग स्टाफ लोग मौके पर पहुंचे और घायलों का इलाज किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम सिटी अरविंद सिंह संगवा भी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.