राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Road Accident: बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दम्पती समेत बच्चे की मौत

अजमेर में तबीजी बाईपास के समीप 3 बाइक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई (Ajmer Road Accident) जबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बाइक सवार परिवार पंजाब जा रहा था.

Ajmer Road Accident
दम्पती समेत बच्चे की मौत

By

Published : Sep 9, 2022, 2:00 PM IST

अजमेर. तबीजी बाईपास पर घटे हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को कुछ सेकंड में तबाह कर दिया (Ajmer Road Accident). बाइक सवार 5 लोग पंजाब रोजी रोटी की तलाश में जा रहे थे. आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दम्पती और उनके बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ये बाइक आगे चल रही 2 अन्य बाइक्स से टकराई और एक एक कर चार वाहन हादसे का शिकार हो गए. जिनमें से दम्पती और बच्चे की मौत हो गई.

अजमेर ग्रामीण तहसील में नायब तहसीलदार तुका राम ने हादसे के बारे में बताया. कहा कि जिला राजसमंद के आमेट कस्बे के समीप दुधलिया निवासी 25 वर्षीय रमेश, उसकी पत्नी मांगी और तीन बच्चों के साथ देवगढ़ से बाइक पर सवार होकर अजमेर होते हुए पंजाब जा रहा था. इस दौरान तबीजी पुलिया के समीप बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में दम्पती और डेढ़ वर्षीय दीपक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका बेटा संजय और 15 वर्षीय भांजा प्रहलाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनका इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा जबकि उसकी ट्रैक्टर जब्त कर ली गई है. मौके पर पुलिस ने लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए घायलों और मृतकों को अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. मांगलियावास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Horrific Road Accident in Ajmer: पोल से टकराया ट्रक, परखच्चे उड़े पर बाल-बाल बच गया ड्राइवर, देखें Video

घायल प्रहलाद बोला खाने कमाने जा रहे थे पंजाब:15 वर्षीय घायल प्रह्लाद ने बताया कि 3 बाइक पर सवार होकर रोजगार के लिए देवगढ़ से पंजाब जाने के लिए निकले थे (In Ajmer Tractor hit 3 Bikes). एक बाइक पर सवार लोग आगे निकल गए थे जबकि एक बाइक पीछे चल रही थी. हम बीच में चल रहे थे तभी सामने से उलटी दिशा में ट्रैक्टर आ गया. ट्रैक्टर से बचने की कोशिश की लेकिन टक्कर हो गई. बता दें कि प्रहलाद को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details