अजमेर. जिले में मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 27 मील चौराहे के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसा (Road Accident in Ajmer) हो गया. हादसे में कार सवार दंपती, एक बालक और कार चालक की मौत हो गई. हादसा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से कार के टक्कर मारने से हुआ. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और कार चालक नियंत्रण खो चुका था.
जानकारी के अनुसार जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में 27 मील चौराहे के पास हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार घुसने से कार में सवार एक दंपती की मौके पर ही मौत (Ajmer Road Accident) हो गई. जबकि 11 वर्षीय बालक और कार चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से चालक और बालक को विजयनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया.