अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) रीट 2021 लेवर 2 (REET 2021 LEVEL 2) का संशोधित परिणाम जल्द जारी करेगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली (DP Jaroli) ने पीसी में बताया कि J सीरीज के प्रश्न संख्या 74 के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने दो विकल्पों को सही माना है.
इसके आधार पर पूर्व के सही उत्तर (ए) और (सी) के स्थान पर (बी) और (सी) को सही माना गया है. संशोधित परिणाम इसी के आधार पर जारी किया जाएगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जरोली (DP Jaroli) ने बताया कि 2 नवंबर को रीट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था.
रीट 2021 लेवर 2 का संशोधित परिणाम जल्द होगा जारी लेवल 2 के स्तर पर 6 प्रश्नों में बोनस और 7 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही मानते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. परिणाम घोषणा के पश्चात परीक्षार्थियों से आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थी. कुछ परीक्षार्थियों की आपत्ति के आधार पर अंग्रेजी विषय के एक प्रश्न में दो विकल्पों को सही माना गया है.
पढ़ें.Anjana Pawar Jaipur visit: सफाई व्यवस्था बेहतर करें और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति मामले तुरंत निपटाएं: अंजना पवार
इसके आधार पर नया संशोधित परीक्षा परिणाम इसमें भी 6 प्रश्नों में बोनस अंक यथावत हैं. साथ ही 7 प्रश्नों में दो विकल्प सही माने गए हैं. उसमें एक के दो विकल्पों में से एक विकल्प परिवर्तित हुआ है. इसके अनुसार परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है. इसमें न्यूनतम परीक्षार्थी केवल एक अंक से प्रभावित होंगे. रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि सफल अभ्यार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे.