राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के तहत चल रहे 28 प्रोजेक्ट कार्यों की रिव्यू बैठक - अजमेर स्मार्ट सिटी बैठक

स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की रिव्यू बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में 415 करोड़ के चल रहे 26 प्रोजेक्ट की गति बढ़ाने और इनमें कुछ प्रोजेक्ट में आई बाधाओं को संबंधित विभाग के साथ बैठक कर दूर करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए.

अजमेर स्मार्ट सिटी बैठक, Ajmer Smart City Meeting
28 प्रोजेक्ट कार्यो की हुई रिव्यू बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 6:43 PM IST

अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की रिव्यू बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे 28 प्रोजेक्टों का रिव्यू किया गया. साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं.

28 प्रोजेक्ट कार्यों की हुई रिव्यू बैठक

अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की रिव्यू बैठक में 415 करोड़ के चल रहे 26 प्रोजेक्ट की गति बढ़ाने और इनमें कुछ प्रोजेक्ट में आई बाधाओं को संबंधित विभाग के साथ सामंजस्य बैठक कर दूर करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए. अजमेर स्मार्ट कंपनी लिमिटेड के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 28 प्रोजेक्ट पर काम जारी है. इनमें 18 प्रोजेक्ट 37 करोड़ के लगभग पूरे हो गए हैं और 26 प्रोजेक्ट जो 314 करोड़ के हैं, वहां काम जारी है.

पढ़ेंः नसीराबाद : मिट्टी में दबा मोर्टार बम 17 दिन बाद डिफ्यूज

उन्होंने बताया कि 28 प्रोजेक्ट 318 करोड़ के टेंडरिंग में है. 15 अगस्त तक इन पर भी वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि नए टेंडर के तहत तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे, एक म्यूजिकल फाउंटेन पुरानी चौपाटी, लवकुश गार्डन के कैफेटेरिया के सामने और तीसरा पुरानी विश्रामस्थली लेक फ्रंट डेवलोपमेन्ट के सामने लगेगा. यानी आगामी दिनों में आनासागर झील के तीन क्षेत्रों में म्यूजिकल फाउंटेन की खूबसूरती शहरवासियों को देखने को मिलेगा. इसके अलावा अकबर के किले पर थ्रीडी प्रोजेक्शन भी लगाया जाएगा.

पढ़ेंः अजमेर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि पाल बिचला से तोपदड़ा तक वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है. यह राज मार्ग चर्च रोड से पाल बिचला तालाब होते हुए तोपदड़ा स्कूल निकलेगा. उन्होंने बताया कि पाल बिचला में रेलवे स्टेशन के थर्ड गेट को जोड़ने के लिए भी चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा. इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को सरकार ने भूमि अवाप्ति करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

पढ़ेंः जानवर कौनः जैसलमेर में पीट-पीटकर ऊंटनी के पैर तोड़े, पशु पालन विभाग ने नहीं ली सुध

बैठक में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण में गति लाने, सीवेज लाइन के दुरुस्तीकरण का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही जयपुर रोड स्थित 6 लेन सड़क निर्माण के बीच आने वाले सरकारी बंगलों की दीवारों को पीछे करने और बिजली के पोल हटाने और पीएचइडी संबंधित कार्य विभागों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details