अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की रिव्यू बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे 28 प्रोजेक्टों का रिव्यू किया गया. साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं.
अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की रिव्यू बैठक में 415 करोड़ के चल रहे 26 प्रोजेक्ट की गति बढ़ाने और इनमें कुछ प्रोजेक्ट में आई बाधाओं को संबंधित विभाग के साथ सामंजस्य बैठक कर दूर करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए. अजमेर स्मार्ट कंपनी लिमिटेड के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 28 प्रोजेक्ट पर काम जारी है. इनमें 18 प्रोजेक्ट 37 करोड़ के लगभग पूरे हो गए हैं और 26 प्रोजेक्ट जो 314 करोड़ के हैं, वहां काम जारी है.
पढ़ेंः नसीराबाद : मिट्टी में दबा मोर्टार बम 17 दिन बाद डिफ्यूज
उन्होंने बताया कि 28 प्रोजेक्ट 318 करोड़ के टेंडरिंग में है. 15 अगस्त तक इन पर भी वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि नए टेंडर के तहत तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे, एक म्यूजिकल फाउंटेन पुरानी चौपाटी, लवकुश गार्डन के कैफेटेरिया के सामने और तीसरा पुरानी विश्रामस्थली लेक फ्रंट डेवलोपमेन्ट के सामने लगेगा. यानी आगामी दिनों में आनासागर झील के तीन क्षेत्रों में म्यूजिकल फाउंटेन की खूबसूरती शहरवासियों को देखने को मिलेगा. इसके अलावा अकबर के किले पर थ्रीडी प्रोजेक्शन भी लगाया जाएगा.