अजमेर.राजस्थान रोडवेज में रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिलने के कारण नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया है. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है और उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिस तरह से परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने वादे किए थे कि सरकार में आने के बाद रोडवेज और कर्मचारियों को उनकी मांगों को देखते हुए राहत दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद अब तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली. वहीं, कर्मचारियों ने आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
जानकारी के अनुसार रोडवेज के 4 हजार से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जुलाई 2016 से भुगतान नहीं किए गए हैं, जिसके कारण आर्थिक तंगी है. वहींं, कर्मचारियों का कहना है कि इलाज के अभाव में कई कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है. कई कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक सरकार कर्मचारियों को लेकर गंभीर नहीं है. इन लोगों का कहना है कि उन्हें न तो वेतन मिल रहा है और ना ही किसी तरह का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.