राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती 2016 का परिणाम जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग पात्र अभ्यार्थियों के नामों की सूची पुलिस मुख्यालय भेजेगा.

etv bharat hindi news, ajmer news
उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती

By

Published : Sep 2, 2020, 1:36 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग पात्र अभ्यार्थियों के नामों की सूची पुलिस मुख्यालय भेजेगा.

आरपीएससी ने देर शाम को उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया है. लिखित और शारीरिक दक्षता की परीक्षा में सफल अभियर्थियों के साक्षात्कार 8 जुलाई से 27 अगस्त तक आयोजित किए थे. इसके बाद आयोग ने मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया. अभ्यार्थियों को लंबे समय से इस दिन का इंतजार था.

पढ़ेंःRPSC सब इंस्पेक्टर 2016 भर्ती परीक्षा: बीकानेर के कॉन्स्टेबल रामेश्वर बिश्नोई ने किया टॉप

आयोग ने वेबसाइट पर पात्र अभियर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी की है. इसमें प्रत्येक अभ्यार्थी के रोल नंबर के सम्मुख कोष्टक में अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक और वर्ग अंकित किया है. इनमें स्पष्ट रूप से सफल पात्रों के नाम पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक को अभिस्तवित किये जाएंगे.

इसमें उप निरीक्षक पुलिस (ए.पी) की 1834 की सूची, उप निरीक्षक पुलिस (आरएसी) की 1834 सूची, उप निरीक्षक पुलिस (एमबीसी) की 1834 सूची और प्लाटून कमांडर (आरएसी) की 1834 की पात्र अभियर्थियों के रोल नंबर जारी किये गए है. आयोग ने 129 अभ्यार्थियों का परिणाम उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रोका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details