राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

अजमेर के अर्जुन लाल सेठी नगर में पोल्ट्री फार्म की बदबू से क्षेत्रवासी परेशान हैं. जिला मुख्यालय पर लोगों ने पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं.

अजमेर न्यूज, ajmer news, protest in ajmer, पोल्ट्री फार्म

By

Published : Oct 31, 2019, 5:00 PM IST

अजमेर. जिले के आदर्श नगर स्थित अर्जुन लाल सेठी नगर में पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि मक्खियों की वजह से लोगों में बीमारियां फैल रही है. वहीं बदबू से जीना दूभर हो गया है. क्षेत्रवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की है.

अजमेर में पोल्ट्री फार्म बंद करने की मांग

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अर्जुन लाल सेठी नगर आवासीय क्षेत्र है. इसके आसपास काफी संख्या में बड़े-छोटे पोल्ट्री फार्म संचालित हैं. जिनका उचित रखरखाव नहीं होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को असहनीय बदबू और मक्खियों से परेशान होना पड़ रहा है. नगरवासियों ने बताया कि मक्खियों की वजह से घर में खाना-पीना मुश्किल हो गया है. खाने में मक्खी गिरने से 1 बच्चे बीमार हो रहे हैं. वहीं 2 वर्षों से बदबू और मक्खियों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें. लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्षेत्रवासियों का कहना है कि 3 अक्टूबर को जिला प्रशासन को क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों का कहना है कि स्वच्छता उनका अधिकार है, लेकिन शहर में होने के बावजूद भी उन्हें स्वच्छता से वंचित रखा जा रहा है. बदबू और मच्छरों से निजात पाने की गुहार लगा रहे, अर्जुन लाल सेठी नगर के बाशिंदों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details