राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: वार्ड 60 में खुली दो देसी शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन - राजस्थान की खबर

अजमेर में सोमवार को शराब की दुकानें खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा शराब की दुकानों को बंद नहीं करवाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.

people protested in ajmer, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
क्षेत्रवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 8, 2020, 10:17 PM IST

अजमेर. शहर के वैशाली नगर स्थित वार्ड 60 में 2 देसी शराब की दुकानें खोलने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने शराब के ठेके का विरोध किया. वहीं क्षेत्रवासियों की मांग है कि यह एक रिहायशी क्षेत्र है. इस क्षेत्र में शराब का ठेका खुलने से यहां का माहौल लगातार बिगड़ रहा है. इसके साथ ही महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों ने भी यह मांग की है कि क्षेत्र के ठेके को तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाए अन्यथा क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. बता दें कि वार्ड 60 के मुख्य रोड ईदगाह पर देशी शराब की बिक्री को लेकर दो दुकानें खोली गई है.

क्षेत्रवासी पहले से ही शराब की दुकानों को लेकर बेहद परेशान है. वहीं आए दिन शांति भंग होती है, लड़ाई-झगड़े भी होते हैं. जिसके चलते लोगों के सामने समस्या उठाना पड़ रहा है. दोनों देशी शराब की दुकानें रिहायशी इलाके में संचालित की जा रही है. जो की अवैध रूप से कानून विरुद्ध कार्य किया जा रहा है.

पढ़ेंःधौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

इसके साथ ही आवासीय कॉलोनी के मध्य देशी शराब बिक्री करना मतलब भविष्य में कानून सम्मत परेशानियों को पैदा करना है. इन देसी शराब की दुकानों को एक जगह की परमिशन बिक्री के लिए मिलती है, लेकिन यह विभाग के साथ साठगांठ कर गोदाम के नाम पर कई दुकानें खोलने का कार्य कर रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details