अजमेर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई गई जनाना रोड पर अरावली होम सोसायटी के निवासियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सोसायटी में आ रही जनसमस्याओं को दूर करने की मांग की.
सोसायटी के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अरावली होम सोसाइटी बनाई गई थी. जिसमें पानी, बिजली जैसी जन समस्याओं से सोसायटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोसायटी के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. एडीए को भी इन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार से उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे मुख्यमंत्री जन आवास योजना में रहने वाले प्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.