राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आखिर कौन सुनेगा कोरोना वॉरियर्स की पीड़ा, पहले थाली फिर ताली और अब होटल खाली करने के आदेश - होटल खाली करने के आदेश

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में डॉक्टर दिन-रात मरीजों का इलाज करने में जुटे है. वहीं अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टरों को होटल खाली करने का आदेश जारी किया गया है. आक्रोशित डॉक्टरों ने कहा कि जल्द ही मांगों को नहीं माना जाता है, तो वह लगातार इसका विरोध करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

Resident doctors to vacant the hotel, डॉक्टर को होटल खाली के आदेश
डॉक्टर को होटल खाली के आदेश

By

Published : May 24, 2020, 11:59 PM IST

अजमेर.देश में कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना वॉरियर्स का लगातार सम्मान किया जा रहा था. इस दौरान शहर के रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि पहले सभी लोग हमारा सम्मान कभी थाली के साथ, तो कभी ताली के साथ करते थे. लेकिन अब होटल खाली करने के आदेश जारी किया गया है.

डॉक्टर को होटल खाली के आदेश

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि उनके द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य वीर बहादुर सिंह को ज्ञापन दिया गया है. जहां उनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगाई गई थी.

पढ़ें-कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

वहीं ड्यूटी के दौरान उन्हें होटलों के कमरों में रखा गया था, लेकिन 15 मई को नई गाइडलाइन आने के बाद उन सभी को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के बाद ऐसे आदेश देना उनके लिए मुसीबत की घड़ी बनकर सामने आया है.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर वह इस तरह से ड्यूटी करने के बाद अगर घर जाते हैं, तो कहीं ना कहीं संक्रमण का खतरा लगातार उन पर बना रहेगा. वहीं पूरा परिवार भी संक्रमण का शिकार हो सकता है. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन और सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान दें और उन्हें पुनः होटल में रहने के आदेश जारी करे.

पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

आक्रोशित डॉक्टरों ने कहा कि अगर रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों को नहीं माना जाता है, तो वह लगातार इसका विरोध करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी और वह उग्र प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details