अजमेर. शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि मुंबई (Mumbai) निवासी रेजिडेंट डॉक्टर (resident doctor) अक्षय ने आत्महत्या (suicide कर ली. हालांकि अक्षय ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें कि अक्षय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) के ईएनटी विभाग में रेजिडेंट के पद पर डॉक्टर था.
मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण मय जाब्ते मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने डॉक्टर के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) की मोर्चरी में रखवाया. देखते ही देखते जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉक्टर से लेकर रेजिडेंट तक सभी इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है बीते दो दिन से मृतक किसी भी दोस्त के संपर्क में नहीं था. आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में अब तक 17 महिलाओं सहित 33 तस्कर गिरफ्तार
कमरे में क्या-क्या मिला
सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है. डॉ. अक्षय के कमरे में उसके मोबाइल के अलावा ढेर सारे खाने के खाली किए हुए पैकेट, कुछ ड्रिप और दवाईयां भी मिली हैं. पुलिस ने मृतक के फोन के अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जाएगी. वहीं पूरे कमरे की वीडियोग्राफी करवा, एफएसएल टीम से जांच करवाई जा गई है.
स्टॉप वाच बना गुत्थी
डॉ. अक्षय का जो फोन पुलिस ने बरामद किया है, उसमें स्टॉप वाच का एप्लिकेशन (stop watch app) चालू था. मौके से खींची गई तस्वीरों में स्टॉप वाच पर 6 घंटे 41 मिनट 39 सैकंड और 74 मिली सैकंड का टाइम नोट है. संभवतः इसे उस समय शुरू किया गया होगा जब डॉ. अक्षय ने खुद को कैनुला लगाया.