राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर ने Exam से पहले मौत को लगाया गले, ड्रिप के जरिए लगाए इंजेक्शन, स्टॉप वाच की गुत्थी उलझी

अजमेर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) के ईएनटी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर (resident doctor) ने संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या (suicide) कर ली है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया जाएगा.

रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या, Resident doctor commits suicide
रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 26, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:27 AM IST

अजमेर. शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि मुंबई (Mumbai) निवासी रेजिडेंट डॉक्टर (resident doctor) अक्षय ने आत्महत्या (suicide कर ली. हालांकि अक्षय ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें कि अक्षय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) के ईएनटी विभाग में रेजिडेंट के पद पर डॉक्टर था.

परीक्षा से पहले की आत्महत्या

मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण मय जाब्ते मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने डॉक्टर के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) की मोर्चरी में रखवाया. देखते ही देखते जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉक्टर से लेकर रेजिडेंट तक सभी इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है बीते दो दिन से मृतक किसी भी दोस्त के संपर्क में नहीं था. आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

स्टॉप वाच की गुत्थी उलझी

पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में अब तक 17 महिलाओं सहित 33 तस्कर गिरफ्तार

कमरे में क्या-क्या मिला

सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है. डॉ. अक्षय के कमरे में उसके मोबाइल के अलावा ढेर सारे खाने के खाली किए हुए पैकेट, कुछ ड्रिप और दवाईयां भी मिली हैं. पुलिस ने मृतक के फोन के अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जाएगी. वहीं पूरे कमरे की वीडियोग्राफी करवा, एफएसएल टीम से जांच करवाई जा गई है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

स्टॉप वाच बना गुत्थी

डॉ. अक्षय का जो फोन पुलिस ने बरामद किया है, उसमें स्टॉप वाच का एप्लिकेशन (stop watch app) चालू था. मौके से खींची गई तस्वीरों में स्टॉप वाच पर 6 घंटे 41 मिनट 39 सैकंड और 74 मिली सैकंड का टाइम नोट है. संभवतः इसे उस समय शुरू किया गया होगा जब डॉ. अक्षय ने खुद को कैनुला लगाया.

कैनुला ड्रिप में कौनसे इंजेक्शन लगाए यह भी बड़ा सवाल

पुलिस के अनुसार डॉ. अक्षय दोपहर को ही जेएलएन अस्पताल गया था. जहां उसने अपने दाएं हाथ में कैनुला लगवाई थी. यह कैनुला किसी भी इंजेक्शन और ड्रिप लगाने के लिए काम आती है. बताया जा रहा है कि डॉ. अक्षय ने इसी कैनुला के जरिए ही कोई इंजेक्शन लिया होगा, जो मौत की वजह हो सकता है.

आज होगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने मृतक के शव को देर रात जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी. आज शनिवार को परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया जाएगा.

पढ़ेंःPM Modi के करीबी केंद्रीय मंत्रियों पर रोहिताश्व शर्मा ने उठाए सवाल, कहा- मेरे पास बहुत मसाला, मुंह खोलूंगा तो...

शनिवार को होना था परीक्षा का आयोजन

जानकारी के अनुसार एंटी विभाग में शनिवार को थर्ड ईयर रेजिडेंट के प्रैक्टिकल (3rd year resident practical) की परीक्षा का आयोजन किया जाना था. वहीं अक्षय किसी भी डॉक्टर साथी से पिछले दिनों से बात नहीं कर रहा था. हालांकि पुलिस ने सभी बिंदुओं को जांच के घेरे में लेते हुए मामले की तफ्तीश को शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details