अजमेर. कायड़ स्थित मदरसे में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. कायड़ के दारुल उलूम फैजाने गरीब नवाज मदरसे में सुन्नी दावते इस्लामी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से मौलाना मोइनुद्दीन रिजवी ने इस झंडे की रस्म को अदा किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद मदरसे के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने वतन पर नजराने और कलाम भी पेश किए. जहां उन्होंने देश पर मरने और मिटने की बातें कहीं.
अजमेर: मदरसों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अमन-चैन की मांगी दुआ - अजमेर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
कायड़ स्थित मदरसे की जहां 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ में मनाया गया. कायड़ के दारुल उलूम फैजाने गरीब नवाज मदरसे में सुन्नी दावते इस्लामी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से मौलाना मोइनुद्दीन रिजवी ने इस झंडे की रस्म को अदा किया.
![अजमेर: मदरसों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अमन-चैन की मांगी दुआ Republic Day celebrated in Ajmer, अजमेर में मनाया गया गणतंत्र दिवस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5848965-thumbnail-3x2-ajmer.jpg)
मदरसों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मदरसों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
पढ़ें- जोधपुर : जिलेभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, होंगे कई आयोजन
हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पूरी दुनिया में मशहूर है. गणतंत्र दिवस के इस मौके पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी मजहब को मानने वालों ने पूरी दुनिया में अमन चैन की दुआ की और खास तौर पर हिंदुस्तान में अमन की दुआ मांगी. कार्यक्रम में नन्ही-नन्ही बालिकाएं बुर्का पहने नजर आई, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में लड्डू का वितरण भी किया गया.