राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः लॉकडाउन के बीच कुछ क्षेत्रों को राहत, कलेक्टर ने वीसी कर दी जानकारी - ajmer news

अजमेर में लॉकडाउन के बीच नए निर्माण कार्य और कृषि को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें कुछ क्षेत्रों को राहत प्रदान की जाएगी. कलेक्टर ने वीसी कर ये जानकारी दी.

अजमेर न्यूज, ajmer news
कृषि को लेकर गाइडलाइन जारी

By

Published : Apr 15, 2020, 6:17 PM IST

अजमेर.लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद केंद्रीय अधिकारियों द्वारा तमाम जिला मुख्यालय पर गाइडलाइन की है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है, वहां रूरल इलाके में फिर से नए निर्माण कार्य और कृषि को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. जिससे कि इन कामों को शुरू किया जा सके और लोगों को राहत देने के साथ ही कार्यों को प्रगति मिल सके.

बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस की गई, जिसमें अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया, कलेक्टर एसपी प्रदीप के साथ ही विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

कृषि को लेकर गाइडलाइन जारी

वीडियो कांफ्रेंस की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. इस दौरान उन क्षेत्रों को राहत दी जाएगी. जहां संक्रमण कम है इन्हीं में से एक अजमेर भी शामिल हो सकता है. इसको देखते हुए तमाम समीक्षा की गई और आगामी 20 अप्रैल से गाइडलाइन के तहत नए निर्माण कार्य और कृषि कार्य शुरू किए जाएंगे.

पढ़ेंःराजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'

इसके साथ ही विभिन्न अन्य कार्यों की भी गाइडलाइन जारी की जाएगी. जिसे लेकर आज अधिकारियों ने दिशा निर्देश देते हुए जानकारी दी, जिसे अलग-अलग क्षेत्रों में उपखंड स्तर तक बताया जाएगा, जिससे कि आगामी 20 अप्रैल से सब कुछ सही रहा तो नहीं निर्माण कार्य के साथ ही लोगों को राहत दी जाएगी.

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर में 18 दिन पहले पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जो एक ही परिवार से थे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त के चलते इस आंकड़े को बढ़ने से रोका गया.

पढ़ेंःExclusive: ऐसे हारेगा कोरोना, जयपुर के 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ERT कमांडो तैनात

इसी का परिणाम है कि आगामी दिनों में अजमेर को राहत मिल सकती है हित के लिए डोर टू डोर चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है, जिससे कि सभी की जांच सुनिश्चित हो सके और संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए इस महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details