अजमेर. रीट धांधली मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार एक्शन (Big decision of CM Ashok Gehlot) में आ गई है. शुक्रवार मध्यरात्रि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त (RBSE President DP Jaroli sacked) कर दिया गया है. इसके साथ ही रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने का निर्णय लिया गया है.
डॉ. डीपी जारोली ने पद से हटाए जाने को लेकर बयान देते हुए कहा (DP Jaroli statement on dismissal from RBSE President) कि इस संदर्भ में मेरे पास किसी तरह की कोई सूचना अधिकारिक रूप से नहीं मिली है. जारोली ने कहा कि मैं पहले भी सहयोग करता आया हूं और करता रहूंगा. पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case 2021) में मेरी कोई भी संदिग्धता नहीं है और न कभी रहेगी. जारोली ने कहा कि एसओजी यहां आती है उन्हें जो भी दस्तावेज चाहिए वह उन्हें उपलब्ध करवाए गए हैं. आगे भी एसओजी को जो सहयोग चाहिए वह मैं करूंगा.
पढ़ें-REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त
शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक 24 सितंबर को हुआ था, एसओजी ने इस बात का खुलासा पूर्व में जयपुर में किया था. जारोली पर आरोप लगाए जा रहे थे कि 24 सितंबर को वह अपने मित्र पाराशर के साथ शिक्षा संकुल में ही मौजूद थे. इस सवाल को लेकर जारोली ने कहा कि 23 सितंबर को जयपुर में CMR गया था और वहां बैठक के बाद मैं मेरे जयपुर आवास पर भी नहीं गया, वहां से सीधा अजमेर आ गया. उसके बाद मैं परीक्षा के बाद गया हूं.