अजमेर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित हो सकता है. अभी टेंटटिव डेट नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस माह के अंत से पहले नतीजा सबके सामने होगा. इसे बोर्ड की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा (reet 2022 result in september end). परीक्षा 24 जुलाई को सम्पन्न हुई थी.
इस बार प्रथम लेवल की परीक्षा एक साथ एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन चरणों मे करवाई गई थी. 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा संपन्न हुई थी. जबकि दूसरी पारी में द्वितीय लेवल के प्रथम चरण का पेपर हुआ था. अगले दिन 24 जुलाई को पहली पारी में द्वितीय लेवल का द्वितीय चरण हुआ और उसके बाद दूसरी पारी में द्वितीय लेवल का तीसरे चरण का पेपर हुआ. यानी द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विद्यार्थियों को तीन चरणों में विभक्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया.