राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam 2022: सितंबर अंत तक जारी हो सकता है रीट परीक्षा का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट 2022 का परिणाम सितंबर माह में ही आने की संभावना है (REET Exam 2022 result expected). बोर्ड सूत्रों की माने तो प्रथम और द्वितीय लेवल का परिणाम तैयार किया जा चुका है. प्रदेश में 16.40 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में Appear हुए थे.

REET Exam 2022 Result
रीट परीक्षा का परिणाम

By

Published : Sep 22, 2022, 12:47 PM IST

अजमेर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित हो सकता है. अभी टेंटटिव डेट नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस माह के अंत से पहले नतीजा सबके सामने होगा. इसे बोर्ड की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा (reet 2022 result in september end). परीक्षा 24 जुलाई को सम्पन्न हुई थी.

इस बार प्रथम लेवल की परीक्षा एक साथ एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन चरणों मे करवाई गई थी. 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा संपन्न हुई थी. जबकि दूसरी पारी में द्वितीय लेवल के प्रथम चरण का पेपर हुआ था. अगले दिन 24 जुलाई को पहली पारी में द्वितीय लेवल का द्वितीय चरण हुआ और उसके बाद दूसरी पारी में द्वितीय लेवल का तीसरे चरण का पेपर हुआ. यानी द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विद्यार्थियों को तीन चरणों में विभक्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया.

पढ़ें-REET Exam 2022 प्रथम और द्वितीय लेवल प्रोविजनल Answer Key जारी, 9 प्रश्नों में मिलेगा बोनस

परीक्षा के 25 दिन बाद बोर्ड ने आंसर की जारी कर अभ्यार्थियों से आपत्तियां ली थीं. हालांकि अभी तक बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी नहीं की है (Reet 2022 Answer Key). सूत्रों की माने तो इस सप्ताह फाइनल आंसर की बोर्ड जारी कर सकता है. वहीं रीट परीक्षा 2022 का परिणाम इस माह के अंत या नवंबर माह के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2022 का परिणाम जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 46 हजार 500 पदों के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details