अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2022 की परीक्षा की उत्तर तालिकाओं को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने का सिलसिला जारी है. गुरुवार रात तक ही आपत्तियां दर्ज होंगी. बोर्ड ने 20 अगस्त को उत्तरतालिका जारी की थी. 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा 2022 का आयोजन हुआ था. दो दिन आयोजित हुई परीक्षा में लेवल प्रथम का पेपर प्रथम पारी, जबकि लेवल द्वितीय का पेपर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पारी में हुआ था. इन सभी पेपर की प्रोविजन उत्तर तालिका वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई थी. आपत्तियां ऑनलाइन ही स्वीकार की जा रही है एवं आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 300 रुपए निर्धारित हैं.
सितंबर में परिणाम!:गुरुवार रात्रि तक मिली आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों के पैनल से ही करवाया जाएगा. आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड रीट परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करेगा. संभवत सितंबर माह में बोर्ड परिणाम जारी कर सकता है. बता दे कि 14.71 लाख अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के परिणाम का इंतजार है.