अजमेर.रीट 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले (REET EXAM 2021 Paper Leak Case) में जांच कर रही एजेंसी एसओजी के अधिकारियों ने रीट कार्यालय पंहुचकर (SOG team reached REET Office) परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद से एसओजी अपनी जांच से संबंधित आवश्यक जानकारियां रीट कार्यालय से पहले ही लेते रहे हैं. रीट परीक्षा 2022 के बारे में जारोली ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से रीट परीक्षा 2022 को लेकर विज्ञप्ति प्राप्त नहीं हुई है.
रीट परीक्षा 2021 को लेकर एसओजी की टीम गुरुवार को अजमेर में थी. रीट कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली एवं सचिव अरविंद सेंगवा से एसओजी की टीम ने बातचीत की है. एसओजी टीम ने परीक्षा प्रक्रिया और प्रश्न पत्रों के जिलावार वितरण संबंधी पत्रावली के बारे में जानकारी ली. साथ ही संबंधित परीक्षा केंद्र जहां से पेपर लीक हुआ था वहां प्रश्न पत्र के पंहुचने से संबंधित पत्रावली से जुड़ी प्रतियां भी ली हैं. एसओजी पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार मास्टर माइंड भजन लाल से हुई पूछताछ से मिली जानकारी की तस्दीक कर रही है.
SOG team reached REET Office पढ़ें.REET Paper Leak 2021 : किरोड़ी ने फोड़ा एक और 'बम', कहा- इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री, बड़ा प्रशासनिक अधिकारी और CMO का अफसर शामिल
बातचीत में राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि प्रकरण की जांच के संदर्भ में एसओजी की टीम पहले भी कई बार रीट कार्यालय आ चुकी है. जारोली ने बताया कि बोर्ड के किसी भी कर्मचारी का नाम प्रकरण में नहीं शामिल है. लिहाजा बोर्ड स्तर पर कोई चूक नहीं हुई है. एसओजी के जांच में यह दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बोर्ड की जिम्मेदारी प्रश्न पत्रों को जिला स्तर की परीक्षा समितियों को सौंपने तक है. इसके बाद समिति के अध्यक्ष यानी कलक्टर की जिम्मेदारी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की होती है. समिति ही परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजती है और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण करवाती है.
पढ़ें.Poonia on paper leak in Rajasthan : पेपर लीक में कांग्रेस नेताओं का हाथ, डोटासरा ने RPSC को रिश्तेदार पब्लिक सर्विस कमिशन बना दिया - पूनिया
उन्होंने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगे तब मैंने पूर्व में भी कहा था कि यदि बोर्ड की कहीं भी संलिप्तता पाई जाएगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. बोर्ड की संलिप्तता नहीं पाई गई है और न ही पाई जाएगी यह मेरा दावा है. उन्होंने बताया कि एसओजी को प्रकरण से संबंधित जो भी जानकारी रीट कार्यालय से लेनी होती है. वह पत्र लेकर आते हैं और उन्हें वह जानकारी उपलब्ध करवा दी जाती है. रीट परीक्षा 2022 के सवाल पर रीट समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से फिलहाल परीक्षा से संबंधित विज्ञप्ति रीट कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है. जब सरकार विज्ञप्ति भेजेगी तब कार्रवाई शुरू होगी.