अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (Rajasthan Teacher Eligibility Test 2021) के सफल अभ्यार्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारंभ कर दिया है.
अपने जिले में ही प्राप्त कर सकेंगे पात्रता प्रमाण पत्र
रीट के मुख्य समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि रीट 2021 परीक्षा के सफल अभ्यार्थी अपना पात्रता प्रमाण पत्र अपने जिले में ही प्राप्त कर सकेंगे. रीट परीक्षा 2021 (Reet Exam 2021) के सफल अभ्यर्थी बुधवार को शाम 5 बजे बाद रेट की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर समेट कर अपने जिले के उस केंद्र का पता कर सकेंगे जहां से उन्हें रीट परीक्षा का पात्रता प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें - REET 2021: रीट परीक्षा में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग, नए साल के पहले दिन सीएम गहलोत के खिलाफ बेरोजगारों का प्रदर्शन
रीट की वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है अंकतालिका
रीट के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली ने स्पष्ट किया है कि अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्रता प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. सफल अभ्यार्थियों की अंकतालिका रीट की वेबसाइट पर अपलोड है. उसको ही डाउनलोड कर ऑनलाइन भर्ती आवेदन प्रक्रिया (Online Recruitment Process) के साथ सबमिट करना होगा. बता दें कि लेवल प्रथम और द्वितीय का परिणाम बोर्ड जारी कर चुका है. लेकिन बीएड कर चुके जिन अभ्यार्थीयों ने लेवल प्रथम की परीक्षा दी थी उनका परिणाम जारी नहीं किया गया. कोर्ट से निर्णय आने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा.