अजमेर.राज्य सरकार की घोषणा के 1 दिन बाद ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट- 2021 ( राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ) का विज्ञापन जारी कर दिया है. 11 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने परीक्षा शुल्क पूर्व की भांति ही तय की है. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
बोर्ड के अनुसार 25 अप्रैल 2021 रविवार को रीट परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए 8 फरवरी को रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे. 14 अप्रैल 2021 से वेबसाइट से अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें, 25 अप्रैल रविवार को आयोजित रेट 2021 परीक्षा दो पारियों में होगी. प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक द्वितीय स्तर ( कक्षा 6 से 8 ) के लिए होगी, वहीं दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा. इसमें प्रथम स्तर ( कक्षा एक से पांच तक ) के लिए परीक्षा होगी.
REET- 2021 की परीक्षा के लिए 11 जनवरी से आवेदन यह भी पढ़ेंःSMS अस्पताल में पुलिस थाने की मांग के सबंध में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने CM गहलोत को लिखा पत्र
प्रथम और द्वितीय स्तर, इस पर दोनों ही परीक्षाओं में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यार्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. सभी प्रश्न 11 अंक के होंगे. प्रथम स्तर में पांच खंडों में प्रश्न आएंगे. प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं. द्वितीय स्तर में चारखंड में प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले तीन खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा. चौथे खंड में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःसांसद बेनीवाल की राष्ट्रपति से अपील, केंद्र को निर्देशित कर अन्नदाताओं को दें राहत
बोर्ड के मुताबिक रीट- 2021 की प्रथम और द्वितीय स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए 750 रुपए शुल्क तय किया गया है. परीक्षा शुल्क आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निर्धारित बैंक के चालान, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र के माध्यम से जमा करा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए शैक्षिक अर्हता, पात्रता मापदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम, परीक्षा संरचना, प्रक्रिया और आयोजन, परीक्षा का स्वरूप और अन्य शर्तें सहित विस्तृत दिशा निर्देश बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं. विज्ञापन में बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से किए गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.