अजमेर.महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनके प्रशंसक काफी मायूस हो चुके हैं. वहीं क्रिकेट जगत से जुड़े उनके चाहने वाले लोगों का कहना है कि धोनी जैसा अब मैदान में कोई भी नहीं आ सकता है.
अजमेर जिला के क्रिकेट संघ के सचिव राजेश भड़ाना ने कहा कि धोनी का स्टाइल और उनके खेलने का तरीका काफी अलग था. जो अब देखने को शायद ही मिलेगा. जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जैसा तो कोई भी खेल लेगा, लेकिन उस तरह की टेक्निक का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता है.
भड़ाना ने कहा कि जिस तरह से धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर पूरा का पूरा क्रिकेट मैच को ही पलट देते थे. यह देखने को अब नहीं मिल पाएगा. क्रिकेट के कोच शराफत खान ने भी कहा कि धोनी की फिटनेस आज भी इतनी है कि उन्हें संन्यास नहीं लेना चाहिए था. अगर वह अभी खेलते तो टीम इंडिया को 2021 का वर्ल्ड कप भी दिला सकते थे. उनकी तकनीक और फुर्ती का इस्तेमाल कर इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. धोनी टीम इंडिया के लिए एक आयडल के रूप में माने जाएंगे.