राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE: EWS विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, आज से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईडब्ल्यूएस परीक्षार्थियों को छात्रवृत्रि (RBSE will give scholarship to 10th class) देगा. इसके लिए बोर्ड ने 13 सितंबर से परीक्षार्थियों से आवेदन मांगे हैं.

RBSE
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Oct 13, 2022, 11:23 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईडब्ल्यूएस परीक्षार्थियों को स्कॉलरशिप (RBSE will give scholarship to 10th class) देगा. इसके लिए 13 सितंबर से बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

बोर्ड के अनुसार राज्य सरकार की जन घोषणा पत्र के अनुसार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति और अनुदान शुरू किया जा रहा है. वर्ष 2021 की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परीक्षार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और ये 15 नवंबर तक भरे जा सकेंगे. बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए वे ही परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने परीक्षा फार्म भरते समय ईडब्ल्यूएस की कैटेगरी से फॉर्म भरा है. यह फॉर्म नवीन (फ्रेश) स्कॉलरशिप के लिए भरवाए जा रहे हैं.

पढ़ें:रोड्स स्कॉलरशिप 2022 के लिए पांच भारतीयों का चयन

ईडब्ल्यूएस परीक्षार्थी वर्ष 2021 की छात्रवृत्ति के लिए यहां करे ऑनलाइन आवेदन: विशेष छात्रवृत्ति और अनुदान योजना के अंतर्गत परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर फार्म भरने के लिए राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं. परीक्षार्थी अधिक जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बोर्ड की वेबसाइट या फिर दूरभाष नंबर 0145-2632854 व 0145-2632025 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: कम खर्च में कैसे हो विदेश में पढ़ाई, मेरिट वालों के लिए स्कॉलरशिप है भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details