राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE : राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्रवृति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 10 की राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 9 नवंबर और विलंब शुल्क सहित 14 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा.

By

Published : Oct 27, 2020, 8:18 PM IST

rbse news,  rbse state level talent search exam
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्रवृति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 10 की राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 9 नवंबर और विलंब शुल्क सहित 14 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. यह परीक्षा रविवार 20 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मॉडल स्कूल) सहित सत्र 2020-21 में नियमित रूप से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे. जिन्होंने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

पढ़ें:स्पेशल: परिवहन विभाग में धूल फांक रहीं फाइलें, कागजोंं में चल रही योजना...मंत्री के आदेश भी हवा-हवाई

इस परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए उपरोक्त परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर की उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है. इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी.

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 10 और कक्षा 12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप देय होंगे. जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

पढ़ें:Special : ट्रेनों का संचालन शुरू लेकिन पटरी पर नहीं लौट पा रही 'जिंदगी'...कामगारों का धंधा अब भी मंदा

इसमें केवल राजस्थान बोर्ड से संबद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं तथा कक्षा बारहवीं के प्रत्येक वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि राजस्थान बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा पृथक- पृथक ली जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details