राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE: 12वीं की विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम कल आएगा, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा करेंगे घोषणा - Rajasthan Board of Secondary Education

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं का विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम कल जारी होगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर में बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

आरबीएसई , 12वीं का परिणाम, विज्ञान-वाणिज्य और कला वर्ग, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा , राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,  अजमेर समाचार,  RBSE , 12th Result,  Science, Commerce and Arts Section,  Education Minister Govind Dotasara,  Rajasthan Board of Secondary Education,  Ajmer News
आरबीएसई 12वीं का परिणाम कल

By

Published : Jul 23, 2021, 6:46 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम 24 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में करेंगे. बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी विज्ञान एवं वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम शनिवार 24 जुलाई को जारी होगा. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर आकर 4 बजे बोर्ड कार्यालय से परिणाम घोषित करेंगे. कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं करवाई है.

पढ़ें-RAS परीक्षा इंटरव्यू मामले में शिक्षा मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें...डोटासरा, पूनिया, प्रभा और गौरव के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर

परीक्षा नहीं होने की की वजह से परिणाम को लेकर राजस्थान सरकार में नया फार्मूला लागू किया है. नए फार्मूले के अनुसार बोर्ड परिणाम जारी करेगा. बोर्ड ने परिणाम जारी करने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं. परीक्षार्थी परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details