राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE Exams 2022 : अभी भी कर सकते हैं 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन, ये है तरीका...

2022 की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने से वं​चित रहे परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने एक और मौका दिया है. वंचित विद्यार्थी विद्यालय के माध्यम से दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ 10 दिसंबर (Last date of RBSE exams 2022 with late fee) तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Rbse की वर्ष 2022 की परीक्षा आवेदन
Rbse की वर्ष 2022 की परीक्षा आवेदन

By

Published : Dec 1, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:29 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रहे नियमित परीक्षार्थियों को आवेदन करने का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र 10 दिसंबर (Last date of RBSE exams 2022 with late fee) तक जमा करवा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन पत्र के लिए विशेष शास्ति और दोगुना परीक्षा शुल्क 11,200 रुपए जमा कराने होंगे. प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कुछ विद्यालय प्रधानों ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उनके विद्यालय के कुछ परीक्षार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए.

पढ़ें :Rajasthan Roadways: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले, रोडवेज के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक और 50 सीएनजी बसें जल्द होंगी शामिल

पढ़ें:Bharatpur Women Wrestling: जयपुर की सुमन शर्मा ने जीता राजस्थान केसरी खिताब...हरियाणा की रजनी भारद्वाज बनी भारत केसरी

बोर्ड ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ऐसे विद्यार्थियों को अपने विद्यालय के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का एक और अवसर दिया है. इस संबंध में विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जानकारी देख आवेदन कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details