अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रहे नियमित परीक्षार्थियों को आवेदन करने का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र 10 दिसंबर (Last date of RBSE exams 2022 with late fee) तक जमा करवा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन पत्र के लिए विशेष शास्ति और दोगुना परीक्षा शुल्क 11,200 रुपए जमा कराने होंगे. प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कुछ विद्यालय प्रधानों ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उनके विद्यालय के कुछ परीक्षार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए.