अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए अब तक 21 लाख 8 हजार 243 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए हैं. शुक्रवार को सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि थी.
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 28 हजार 858 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इसी प्रकार सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 और सीनियर सेकेंडरी संस्कृत परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 5 हजार 630 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन, लेट फीस के साथ ये है लास्ट डेट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी. इस दौरान अब तक दसवीं और बाहरवीं के लिए (RBSE 10th 12th Exam 2023) 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. हालांकि अब भी लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन, लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर कर सकते हैं आवेदन
पढ़ें:RBSE: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि
उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए अब भी एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता (RBSE exam application date with late fees) है. यानी बोर्ड की ओर से जारी परीक्षार्थियों की संख्या के आंकड़ों में इजाफा होने की उम्मीद है. आवेदन की प्रक्रिया के बाद बोर्ड जल्द ही वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा का का टाइम टेबल जारी करेगा.