राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोहर्रम के अवकाश पर नहीं होगी बोर्ड की परीक्षा, RBSE ने डेट में किया बदलाव - RBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा

RBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया है. मोहर्रम के दिन होने वाली परीक्षा अब 25 अगस्त को होगी.

RBSE, अजमेर न्यूज
RBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बदलाव

By

Published : Aug 17, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:27 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की साल 2021 की परीक्षा (RBSE board exam) 20 अगस्त को मोहर्रम के अवकाश के दिन आयोजित नहीं होगी. बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया है. जिसके बाद 20 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 25 अगस्त को करवाने का निर्णय लिया है.

केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को मोहर्रम (Muharram) का अवकाश घोषित किया था लेकिन इसमें परिवर्तन करके के 20 अगस्त को अवकाश रखा गया है. राज्य सरकार ने भी मोहर्रम का अवकाश 20 अगस्त को ही घोषित किया है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्तमान में चल रही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है. बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि राज्य सरकार ने मोहर्रम के अवकाश में परिवर्तन करते हुए 20 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. इस कारण 20 अगस्त को आयोजित होने वाली माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा अब 25 अगस्त को पूर्व घोषित पारी में होगी.

यह भी पढ़ें.गहलोत का बड़ा फैसलाः शिक्षक भर्ती-2016 लेवल-2 विज्ञान और गणित की वेटिंग लिस्ट को लेकर दायर अपील को विड्रॉ करने का निर्णय

वहीं पहले घोषित हुई 25 अगस्त के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन से अब परीक्षार्थियों और शिक्षकों में परीक्षा को लेकर बनी संशय की स्थिति अब खत्म हो गई है. इससे पहले मोहर्रम के अवकाश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. उसके बाद मोहर्रम के अवकाश के दिन परीक्षा आयोजित होगी या नहीं होगी, इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी. अब 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा 25 अगस्त को होगी.

ये परीक्षाएं होगी

बोर्ड की माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा, प्राइवेट, श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं हो रही है. इन परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से शुरू हुआ था और 25 अगस्त को परीक्षाएं संपन्न होगी. यह परीक्षाएं समस्त जिला मुख्यालय पर 85 केंद्रों पर आयोजित हो रही हैं. इसमें 29 हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details