राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE Board Exam 2023: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज - राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन तिथि

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं सहित समकक्ष कक्षाओं की मुख्य परीक्षा साल 2023 ( RBSE Board Exam 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है. 15 अक्टूबर तक विद्यार्थी अतरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RBSE Board Exam 2023
RBSE Board Exam 2023

By

Published : Sep 30, 2022, 10:34 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं सहित समकक्ष कक्षाओं की मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 (RBSE Board Exam 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि है. इसके बाद बोर्ड अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा.

बोर्ड की ओर से स्कूलों के माध्यम से नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अग्रेषण अधिकारियों के माध्यम से भरवाए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया करीब पूर्ण होने के बाद भी बोर्ड ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया को बढ़ाने के मूड में है. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, उनका परीक्षा शुल्क 4 अक्टूबर तक बैंक में जमा किया जा सकेगा. 15 अक्टूबर तक परीक्षार्थी अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

पढ़ें- Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

कोचिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से मिले आवेदन होंगे निरस्त: बोर्ड की 10वीं और 12वीं और समकक्ष कक्षाओं में प्राइवेट विद्यार्थियों के रूप में आवेदन करने वाले वह सभी विद्यार्थियों के आवदेन निरस्त होंगे, जिन्होंने किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं. दरअसल बोर्ड के परीक्षा फॉर्म अग्रेषण अधिकारी से ही अग्रेषित कराने पर ही स्वीकार होंगे. बोर्ड ने प्राइवेट विद्यार्थियों को कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालकों के बहकावे में नहीं आने के लिए भी मना किया है. बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अग्रेषण अधिकारियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details