अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं सहित समकक्ष कक्षाओं की मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 (RBSE Board Exam 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि है. इसके बाद बोर्ड अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा.
बोर्ड की ओर से स्कूलों के माध्यम से नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अग्रेषण अधिकारियों के माध्यम से भरवाए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया करीब पूर्ण होने के बाद भी बोर्ड ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया को बढ़ाने के मूड में है. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, उनका परीक्षा शुल्क 4 अक्टूबर तक बैंक में जमा किया जा सकेगा. 15 अक्टूबर तक परीक्षार्थी अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.