अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की परीक्षाओं का पहला परिणाम बुधवार को जारी हो गया है. बोर्ड ने 12 वी कक्षा (RBSE 12th Board results) की विज्ञान और वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें विज्ञान वर्ग में 96.53 प्रतिशत छात्र और वाणिज्य वर्ग में 97.53 प्रतिशत छात्र सफल हुए. बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किया है. परीक्षार्थी बोर्ड का परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
वाणिज्य वर्ग में छात्रों का परिणाम 96.93 प्रतिशत और छात्राओं का 98.62 फीसदी रहा है. वहीं विज्ञान वर्ग में छात्रों का परिणाम 95.98 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 97.57 प्रतिशत रहा. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में 2 लाख 32 हजार 5 और वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
12वीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी पढे़ं. RBSE 12th Board results : 12वीं बोर्ड विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट
विज्ञान वर्ग परिणाम एक नजर:बोर्ड अध्यक्ष एलएन मंत्री ने बताया कि विज्ञान वर्ग में 2 लाख 31 हजार 256 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमे 1 लाख 44 हजार छात्र और 77 हजार 835 छात्राएं शामिल हैं. छात्रों का उतीर्ण प्रतिशत 95.98 फीसदी और छात्राओं का 97.5 फीसदी परिणाम रहा. प्राइवेट विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत 51 फीसदी रहा है. इस बार 3 हजार 184 परीक्षार्थी प्राइवेट थे. बोर्ड के अनुसार 2019 में विज्ञान वर्ग का परिणाम 92.88 प्रतिशत था और 2020 में 91.96 प्रतिशत था. वर्ष 2022 का विज्ञान वर्ग का परिणाम बेहतर रहा है.
वाणिज्य वर्ग का परिणाम एक नजर:वाणिज्य वर्ग में कुल 27 हजार 325 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 26 हजार 346 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वाणिज्य वर्ग में विद्यार्थियों का पासिंग परसेंटेज 97.73 रहा. कुल 16 हजार 875 छात्र और 9 हजार 471 छात्राए उत्तीर्ण हुई हैं. छात्रों का परिणाम प्रतिशत 96.93 और छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 98.62 रहा. वाणिज्य वर्ग में 131 प्राइवेट स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिनका परिणाम 52.6 प्रतिशत रहा. वर्ष 2019 में 91.46 और 2020 में 94.49 प्रतिशत परिणाम रहा था.
पढ़ें. UPSC RESULT 2021: दूसरे का रोल नंबर देख खुशियां मना रहे थे मुरादाबाद के उत्तम, अब हुए मायूस
इस बार मिला मेहनत का फल:कोविड महामारी को देखते हुए वर्ष 2021 में सीबीएसई के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थीं. वहीं कोरोना काल में स्कूलों में भी पढ़ाई नहीं हुई थी. तब बोर्ड ने फार्मूले के आधार पर परीक्षार्थियों के पिछले अंको को बेस बनाकर परिणाम जारी किए थे. बिना परीक्षा दिए 99 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. इस बार विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिला है. बोर्ड जल्द ही कला वर्ग का परिणाम भी जारी करेगा.
पहला परिणाम शिक्षा मंत्री करते आए हैं जारी: बोर्ड परीक्षा का पहला परिणाम शिक्षा मंत्री जारी करते आए हैं. इस बार बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री परिणाम जारी करेंगे. बीडी कल्ला शिक्षा मंत्री हैं. मंत्री कल्ला के परिणाम जारी होने के अवसर पर मौजूद नहीं रहना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. रीट परीक्षा में हुई धांधली के चलते राज्य सरकार ने तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था. उनके पद से जाने के बाद सरकार ने बोर्ड में आईएएस एलएन मंत्री को प्रशासनिक जिम्मेदारी दी थी. बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल को सम्पन्न हुई थीं. जल्द परिणाम जारी करवाने के लिए बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रीयकृत करवाया था. परीक्षा के 34 दिन बाद बोर्ड परीक्षाओं का पहला रिजल्ट जारी करने जा रहा है.