अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी कर दिया है. खास बात यह है कि बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पंजीकृत विद्यार्थी सभी उत्तीर्ण हुए हैं. कोरोना काल की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी थी. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया है. डोटासरा ने कहा है कि यदि किसी भी विद्यार्थी को कोई आपत्ति है तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
पढ़ें- CISCE बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित
शिक्षा राज्यमंत्री ने 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परिणाम जारी किया है. बिना परीक्षा लिए परिणाम नए फार्मूले के अनुसार जारी किया गया है. यही वजह है कि बोर्ड का परिणाम अब तक के परिणामों में सर्वाधिक रहा है.
परिणामों पर गौर करें तो कला वर्ग 2021 में 5 लाख 92 हजार 218 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें बोर्ड ने 5 लाख 92 हजार 51 को अनुपस्थित माना है. इनमें 5 लाख 87 हजार 239 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कला वर्ग में 99.19 प्रतिशत परिणाम रहा है. कला संकाय में 3 लाख 744 छात्र और 2 लाख 91 हजार 474 छात्राएं पंजीकृत थी. इनमें 2 लाख 91 हजार 414 छात्राएं और 3 लाख 637 छात्र को उपस्थित माना है. कला वर्ग में भी छात्र एवं छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 99.19 फीसदी ही रहा है. परिणाम में 1 हजार 479 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है.
विज्ञान संकाय 2021 में कुल 2 लाख 36 हजार 30 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 2 लाख 35 हजार 954 विद्यार्थी को बोर्ड ने उपस्थित माना है, जिसमें से 2 लाख 34 हजार 827 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. विज्ञान संकाय 2021 का परिणाम 99.52 फीसदी रहा है. छात्र एवं छात्राओं का परिणाम 99.52 फीसदी रहा है. इनमें 103 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. विज्ञान संकाय में 80 हजार 383 छात्राएं और एक लाख 55 हजार 647 छात्र पंजीकृत थे. इनमें 80 हजार 373 छात्राएं और एक लाख 55 हजार 581 छात्राएं की उपस्थिति मानी है.