राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरबीएसई: दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा सम्पन्न, 30 हजार परीक्षक करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो (RBSE 10th and 12th board exams completed) गईं. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अब बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता परीक्षा परिणाम की घोषणा शीघ्र करने की है. बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार से अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

RBSE 10th and 12th board exams completed
आरबीएसई: दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा सम्पन्न, 30 हजार परीक्षक करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

By

Published : Apr 26, 2022, 7:21 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो (RBSE 10th and 12th board exams completed) गईं. परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 33 जिलों में 6 हजार 68 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार से अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष उड़नदस्तों की ओर से किए गए सघन निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरा और परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के कारण नकल और अनुचित साधनों पर प्रभावी नियंत्रण रहा. परीक्षा के दौरान नकल के प्रकरण कम दर्ज हुए. बोर्ड की ओर से जिन पर्यवेक्षकों को उत्तर पुस्तिका की जिम्मेदारी दी गई है, वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध निर्देशक माध्यमिक शिक्षा को विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी.

पढ़ें:RBSE 10th Board exams: दसवीं की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन अनिवार्य अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ शांतिपूर्ण

उन्होंने बताया कि बोर्ड उन सभी विद्यालयों को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक बोर्ड की वेबसाइट पर अब तक अपलोड नहीं किए हैं. उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों के त्वरित वितरण के लिए बोर्ड के 9 अधिकारियों को विभिन्न संभागों की जिम्मेदारी दी गई है. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अब बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता परीक्षा परिणाम की घोषणा शीघ्र करने की है. बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार से अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

पढ़ें:Rajasthan Board Exam 2022: कोटा जिले में केवल 2 बच्चों ने दी परीक्षा

नवाचार से परीक्षार्थियों को तनाव से दी मुक्ति: दशकों से चले आ रहे परीक्षा कार्यक्रम में इस वर्ष नवाचार किया गया. परीक्षा की शुरुआत ऐसे छोटे विषयों के पेपर्स से की गई कि परीक्षार्थी तनाव महसूस ना करें. सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा में बड़ा अंतराल दिया गया ताकि परीक्षार्थी तनाव मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी कर सकें. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी अक्सर तनाव में आ जाते हैं. कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जब परीक्षाओं का डर विद्यार्थी के प्रदर्शन पर प्रभाव डालता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details