अजमेर.भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को सपत्नीक तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंच कर जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन किए. यहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा की आरती भी की. बाद में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार को अजमेर आए. यहां जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन के लिए पत्नी के साथ शक्तिकांत तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीआई गवर्नर ने अपनी पत्नी के साथ सृष्टि के रचयिता जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में ब्रह्मा जी और गायत्री माता की प्रतिमा की आरती भी की. पुष्कर यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की.