राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर शहर में बन रही थी हथकढ़ शराब, 3600 लीटर वॉश नष्ट - Ajmer Excise Department

अजमेर में रविवार को हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान अजमेर आबकारी विभाग की टीम ने सांसी बस्ती में दो घरों में बनाई जा रही हथकढ़ शराब को नष्ट किया. साथ ही पुलिस ने मौके से 3600 लीटर वॉश और 3 भट्टियों को भी तोड़ा.

Raw liquor , Ajmer's latest Hindi news
अजमेर में घरों में बनाई जा रही थी कच्ची शराब

By

Published : Jan 17, 2021, 3:46 PM IST

अजमेर. भरतपुर में हथकढ़ शराब से हुई 8 मौतों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. इसी के तहत अजमेर आबकारी विभाग की टीम ने सांसी बस्ती में दबिश दी. यहां पर दो घरों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. कार्रवाई की भनक मिलने पर मकान मालिक फरार हो गए, लेकिन आबकारी की टीम ने 3600 लीटर वॉश नष्ट की और 3 भट्टियां तोड़ी दी.

पुलिस ने किया 3600 लीटर वॉश नष्ट

आबकारी अधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र स्थित सांसी बस्ती में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली. जिस पर वो मौके पर पहुंचे और मकानों में दबिश दी. सांसी बस्ती में सुगना सांसी और सुवालाल सांसी के घर में कच्ची शराब बनाई जा रही थी आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद भट्टियों को तोड़ा और 36 सौ लीटर के लगभग वॉश को नष्ट करवाया.

बता दें कि भरतपुर में हुई मौतों के बाद ही आबकारी विभाग की नींद खुली है. शनिवार को भी विभाग की टीम ने अजमेर जिले के कई थाना क्षेत्रों में दबिश देकर वॉश को नष्ट करवाया और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

अजमेर में बन रही थी हथकढ़ शराब

पढ़ें-अजमेर : कार चालक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौत

आखिर मौत के बाद ही क्यों खुलती है नींद

आबकारी विभाग की इन दिनों चल रही कार्रवाई से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर मौत के बाद ही विभाग की कुंभकरण की नींद क्यों खुलती है. इससे पहले क्यों वो अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं रहते और अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जाती है. क्या इसके पीछे सांठगांठ है या फिर और कोई कारण है? सरकार को चाहिए कि विभाग के खिलाफ सख्ती बरतें और दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिससे कि भविष्य में लोग मौत के मुंह में नहीं समाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details