अजमेर. राशन डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नए ठेकेदार के खिलाफ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि नया ठेकेदार महेश कुमार राशन विक्रेताओं को बिना तोले ही गेहूं दे रहा है, जिससे उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं कम पहुंच रहा है. शहर में करीब 223 दुकानें ऐसी हैं जिन पर गेहूं कम पहुंचा है इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों तक सभी को की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भी ईमेल से शिकायत भेजी थी जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. जिला रसद कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए झूठा प्रचार किया जा रहा है कि अब डीलर्स और ठेकेदार के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है सभी डीलर ठेकेदार से संतुष्ट हैं जबकि यह सच नहीं है.