अजमेर. ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की अजमेर इकाई की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश से उचित मूल्य की दुकान की डीलर शामिल हुए. बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है जिसमें उचित मूल्य दुकानों के डीलर के कमीशन को लेकर भी चर्चा की गई.
इसके बारे में जानकारी देते हुए फेडरेशन के राजस्थान प्रवक्ता डिंपल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में फेडरेशन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. डीलरों की मांग है कि उनके लिए भी एक निश्चित मानदेय तय किया जाए. फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से बैठक में सरकार से गुजारिश की गई है कि उचित मूल्य दुकान के डीलर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी लोगों को राशन पहुंचाकर कोरोना वारियर्स की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था. ऐसे में सरकार को उनके हितों का भी ध्यान रखना चाहिए.