राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कई समस्याओं को लेकर राशन डीलरों ने की बैठक, सरकार से निश्चित मानदेय तय करने की मांग - All India Share Price Shop Dealers Federation

अजमेर में ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश से उचित मूल्य की दुकान की डीलर शामिल हुए. डीलरों की सरकार से मांग है कि उनके लिए भी एक निश्चित मानदेय तय किया जाए.

Ration dealers meeting in Ajmer, Ration dealers demand
राशन डीलरों ने की बैठक

By

Published : Mar 2, 2021, 7:41 PM IST

अजमेर. ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की अजमेर इकाई की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश से उचित मूल्य की दुकान की डीलर शामिल हुए. बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है जिसमें उचित मूल्य दुकानों के डीलर के कमीशन को लेकर भी चर्चा की गई.

राशन डीलरों ने की बैठक

इसके बारे में जानकारी देते हुए फेडरेशन के राजस्थान प्रवक्ता डिंपल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में फेडरेशन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. डीलरों की मांग है कि उनके लिए भी एक निश्चित मानदेय तय किया जाए. फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से बैठक में सरकार से गुजारिश की गई है कि उचित मूल्य दुकान के डीलर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी लोगों को राशन पहुंचाकर कोरोना वारियर्स की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था. ऐसे में सरकार को उनके हितों का भी ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें-अजमेरः फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर महिला से 12 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

इस बैठक में ग्रामीण और शहर के फेयर प्राइस शॉप डीलर सम्मिलित हुए. हालांकि कोरोना के चलते अन्य जिलों से डीलर अभी नहीं बुलाए गए हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर प्रदेश के सभी जिलों से डीलर एकजुट होकर अपनी मांगे मनवाने के लिए आवाज बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details