अजमेर.आरएएस प्री परीक्षा 2021 बुधवार को शांतिपूर्व सम्पन्न हो गई है. प्रदेश के सभी 33 जिलों एवं उपखंड क्षेत्रों पर 2 हजार 46 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चहरे चमके हुए नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है, कि पिछले साल की तुलना में इस बार आरएएस प्री 2021 का पेपर सरल है. इस कारण कट-ऑफ ज्यादा जाएगी. वही कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर में गणित के दो प्रश्नों में त्रुटि होने का संदेह भी जताया.
अभ्यर्थी माथुरा गुर्जर ने बताया कि पेपर में ज्यादातर प्रश्न करंट के पूछे गए हैं. जनरल नॉलेज, रीजनिंग भी ठीक थी. लेकिन साइंस के प्रश्न कुछ कठिन थे. करंट प्रश्नों के हिसाब से पेपर सरल था. इसलिए कट-ऑफ हाई जाएगी. गणित के 2 प्रश्नों में त्रुटि का संदेह है. अभियार्थी राहुल और रामनिवास ने बताया कि पेपर सिलेबस के अकॉर्डिंग था. पेपर 200 नम्बर का था जिसमे 150 प्रश्न थे. बजट, ओलंपिक, नेशनल ज्योग्राफी आदि से संबंधित करंट प्रश्न भी पूछे गए थे.