राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS Mains Syllabus 2021: आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी, परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक संभव! - आरएएस मेंस परीक्षा सिलेबस

RPSC ने आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सिलेबस (RAS Mains Syllabus 2021) जारी कर दिया है. आयोग के मुताबिक आरएएस मेंस (RAS Mains Exam) में चार पेपर 200-200 अंको के होंगे. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर सेलेब्स 'राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021' के नाम से देख सकते हैं.

RAS Mains Syllabus
RAS Mains Syllabus

By

Published : Nov 23, 2021, 4:24 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 का सिलेबस (RAS Mains Syllabus 2021) जारी कर दिया है. आरएएस मैंस परीक्षा की तिथि (RAS Mains Exam Date) आयोग ने अभी तक घोषित नहीं की है.

माना जा रहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा की तिथि घोषित होने की संभावना है. आरपीएससी ने आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी कर दिया है. आयोग के मुताबिक आरएएस मेंस में चार पेपर 200-200 अंको के होंगे. प्रथम पेपर ABC भाग में विभक्त है. इसमें प्रथम A भाग में 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंक का होगा. इसमें शब्द सीमा 15 होगी. 50 अंको का प्रथम A भाग होगा.

इसी प्रकार भाग B में 16 प्रश्न 5-5 अंको के होंगे. इसमें शब्द सीमा 50 होगी. 80 अंको का भाग B होगा. भाग C में 7 प्रश्न 70 अंकों के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का होगा. इसमें शब्द सीमा 100 रहेगी.

पढ़ें:RPSC RAS Pre 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी, 150 में से 6 प्रश्न आयोग ने किए डिलीट

दूसरा पेपर भी 200 अंकों का होगा. इसमें भी प्रश्नपत्र के तीन भाग ABC हैं. प्रथम A भाग में 15 प्रश्न 30 अंक के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इसमें शब्द की सीमा 15 रहेगी. भाग B में 14 प्रश्न 70 अंक के होंगे. इसमें प्रत्येक प्रश्न पांच अंक का होगा. इसमें शब्द सीमा 50 रहेगी. भाग C में 10 प्रश्न 100 अंकों के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा. इसमें शब्द सीमा 100 होगी.

पढ़ें:RPSC की विभिन्न परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी..अभ्यर्थी को देनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

तृतीय पेपर भी 200 अंकों का होगा. इसमें भी प्रश्न पत्र 3 भाग ABC में रहेगा. प्रथम भाग A में 25 प्रश्न 50 अंकों के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इसमें भी 15 शब्द सीमा रहेगी. भाग B में 16 प्रश्न 80 अंक के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा. इसमें शब्द सीमा 50 रहेगी. भाग C में 7 प्रश्न 70 अंक के पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा. इसमें 100 शब्दों की सीमा रहेगी.

पढ़ें:1993 Serial Train Blasts: टाडा कोर्ट में नहीं पेश हुए गवाह, अरेस्ट वारंट जारी

चतुर्थ पेपर भी 200 अंकों का रहेगा. प्रश्न पत्र ABC भाग में विभक्त रहेगा. भाग A में 70, B-80, भाग C-50 अंक का होगा कुल अंक 200 है. बता दें कि आरएएस प्री परीक्षा 2021 के परिणाम में आयोग ने 20 हजार 102 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया था. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर सेलेब्स 'राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021' के नाम से उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details