अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार से होगा. प्रदेश के सभी संभाग जिलों पर 20 और 21 मार्च को (RAS Mains exam dates) 113 सेंटर पर 20 हजार 371 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. आयोग ने परीक्षा आयोजन की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दे दिया है. आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 0145-2635255 है. अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी इस फोन नंबर के जरिए ले सकते हैं.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग ने प्रदेश के सातों संभाग के जिले इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा में 4 प्रश्न पत्र ( सामान्य अध्ययन-1, सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 तथा सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) होंगे. परीक्षा वर्णनात्मक होने की वजह से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही वाला बॉल पेन के साथ सामान्य जेल पेन/रबड़ पेंसिल ले जाने की अनुमति दी गई है. साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो युक्त मूल पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है. परीक्षा से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
पढ़ें:कोचिंग संस्थान को फायदा पहुंचाने के लिए बदला मुख्य परीक्षा का सिलेबस, RAS में भी हो सकती है रीट जैसी धांधली: मीणा
हर परीक्षा केंद्र की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग:परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी. आयोग की ओर से वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पहली बार प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त किया गए हैं. वीडियोग्राफी के माध्यम से अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश सहित सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाएगी. इस बार प्रत्येक कक्ष में दो वीक्षक होंगे. वीक्षकों को परीक्षा केंद्र का आवंटन रेंडमाइज आधार पर किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक पांच से छह केंद्रों पर उप समन्वयक की नियुक्ति तथा एक उड़न दस्ते का गठन भी किया गया है. इसमें पुलिस, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के अन्वेषण के लिए प्रत्येक केंद्र पर राजपत्रित अधिकारी भी आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त रहेंगे.
पढ़ें:High Court on RAS Mains Exam 2021: 16 याचिकाकर्ताओं को आरएएस मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश...
उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी निर्देश देखकर ही अभ्यर्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. बता दें कि 988 पदों के लिए आरएएस प्री भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को हुआ था. इन पदों में अधीनस्थ सेवा के 625 पद और राज्य सेवा के 363 पद सहित कुल 988 पद हैं. आरएएस प्री परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 19 नवंबर, 2021 को जारी हुआ था. जिसमें आरएएस मेंस परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को आयोग ने पात्र माना था. परीक्षा केंद्र के पते के संबंध में कोई जानकारी लेनी हो तो संबंधित संभागीय जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.
संभागीय जिला मुख्यालयों के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर:
- अजमेर- 0145-2422517
- भरतपुर- 05644-220320
- बीकानेर- 0151-2226031
- जयपुर- 0141-2206699
- कोटा-0744-2325342
- उदयपुर- 0294-2413278
पढ़ें:RAS Mains exam 2022: आरएएस मुख्य परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने से SC का इनकार, कहा-एकलपीठ के याचिकाकर्ताओं को करें परीक्षा में शामिल
कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों के लिए अलग से इंतजाम: आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं. संक्रमित अभ्यर्थी को अपनी रिपोर्ट 19 मार्च, 2022 की शाम 4 बजे तक ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेज कर दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी. ऐसे अभ्यर्थी के लिए आयोग ने परीक्षा केंद्रों में अलग से व्यवस्था की है.
पढ़ें:RAS Mains exam postponed: आरएएस मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय, आगामी तिथि की नहीं हुई घोषणा
25 व 26 फरवरी को होनी थी आरएएस मेंस परीक्षा: पूर्व में आयोग ने आरएएस मेंस परीक्षा 25 और 26 फरवरी को निर्धारित की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने 22 फरवरी, 2021 को आरएएस प्री परीक्षा 2021 का परिणाम को रद्द कर दिया. इसके अलावा संशोधित परिणाम घोषित करने के भी आदेश कोर्ट ने दिए थे. यही वजह थी कि आयोग ने आरएएस मेंस 2021 परीक्षा स्थगित कर दी. परीक्षा स्थगित होने से पूर्व अभ्यर्थी भी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे.