अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ईदगाह कॉलोनी निवासी सद्दाम के खिलाफ पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि फरवरी महीने में आरोपी सद्दाम ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया. इसके बाद पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा, तो आरोपी ने उससे शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.