अजमेर.सोशल मीडिया के जरिए युवा एक दूसरे के करीब आते हैं और बाद में मामला पुलिस थाने तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में हुआ, जहां 13 साल की किशोरी को 22 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाकर बातों में उलझाया. इसके बाद उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. मामले में परिजन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है.
अजमेर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके किशोरी से दुष्कर्म का मामला - दुष्कर्म का मामला
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में 13 साल की किशोरी को 22 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाकर बातों में उलझाया. इसके बाद उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. मामले में परिजन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.
अलवर गेट थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को उसके परिजन ने ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल दिलवाया. किशोरी ने मोबाइल में इंस्टाग्राम डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लिया. इंस्टाग्राम पर वो काकरदा भूनाबाय निवासी नरेंद्र के संपर्क में आई. नरेंद्र ने किशोरी को अपनी बातों के जाल में फांस लिया. इसके बाद उसे होटल में ले जाकर उसे हवस का शिकार बनाया.
पढ़ें:अलवर: समुदाय विशेष के 6 लोगों के खिलाफ शीतला माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने का मामला दर्
बाद में किशोरी ने अपने परिजन को आपबीती बताई, तब परिजन ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी. थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने कहा कि आरोपी नरेंद्र के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.