अजमेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वर्ण जयंती वर्ष देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गुजरात के पोरबंदर से शांति और अहिंसा यात्रा पर निकले रामानंद गोस्वामी महाराज गुरुवार को पुलिस लाइन अजमेर में पहुंचे और जिले के आला पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थानों के चयनित पुलिसकर्मियों को भागवत गीता में बताये अपराधों पर नियंत्रण के गुर सिखाए.
अजमेर भगवत गीता में अपराधों पर नियंत्रण के गुर बताए पुलिस अधिकारियों को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक रामानंद गोस्वामी महात्मा गांधी स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत पोरबंदर से शांति और अहिंसा यात्रा पर निकले हुए हैं.
पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
जहां वह गुरुवार को पुलिस लाइन अजमेर में पहुंचे, जिसमें जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों जिले के व्रत अधिकारियों पुलिस उपाधीक्षक जिले के पुलिस थानों के थाना प्रभारियों और पुलिस थानों के चुनिंदा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को पुलिस लाइन में भगवद्गीता पर व्याख्यान देकर गीता में बताएं अपराधों पर नियंत्रण के तरीके भी बताए.
इस मौके पर सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भागवत गीता में बताए गए शांति और हिंसा के माध्यम कानून की पालना करने की शपथ ली. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सभी थाना अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. जिन्होंने भागवत गीता के व्याख्यान को सुना और अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.