अजमेर. जिले में राष्ट्रीय विचार मंच के बैनर तले एक कई संगठनों से जुड़े हजारों लोग रैली में शामिल हुए और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का समर्थन किया. रैली से पहले बीजेपी आरएसएस और सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक व महिलाएं ताजा पार्क में एकत्रित हुई. उसके बाद रैली के जरिए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का समर्थन में नारे लगाते हुए हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे.
caa के समर्थन में निकाली गई रैली राष्ट्रीय विचार मंच के संयोजक रामबाबू शर्मा ने कहा कि भारत की सीमा से लगते देश अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू जैन सिख बौद्ध पारसी ईसाई समुदाय के व्यक्तियों को हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. लगातार उनकी संख्या उन देशों में कम होती जा रही है. ऐसे में उन लोगों को सम्मान देने और इस देश को नागरिकता प्रदान करें के उद्देश्य से नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 बनाया गया. इसका सभी नागरिकों ने मिलकर स्वागत और समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें- नागरिक संशोधन कानून पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- कानून के कारण देश में हालात बिगड़ रहे हैं
शर्मा ने कहा कि यह अधिनियम व्यापक हित में है. जिससे किसी भी भारत के नागरिक के अधिकारों का कोई हनन नहीं होता है. ऐसे अल्पसंख्यकों के लिए बनाए अधिनियम का दुर्भावनापूर्ण आशय से अलोकतांत्रिक विरोध राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने और हिंसा करने वालों की भी रैली के माध्यम से निंदा की गई है. राष्ट्रीय विचार मंच के पत्र में मांग की गई है कि देश का माहौल बिगाड़ने और अमन-चैन को खत्म करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
आरएसएस के नगर महासंचालक सुनील जैन ने कहा कि राष्ट्रीय विचार मंच ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में रैली का आह्वान किया था. जिसमें अजमेर से सभी नागरिक शामिल हुए. यह रैली इस बात का प्रतीक है कि देश में जो भी अच्छा होगा. उसका नागरिक समर्थन करेंगे और देश में कहीं बुरा होगा, तो उसका प्रतिकार भी किया जाएगा. रैली के माध्यम से यह संदेश अजमेर की जनता को दिया गया. उन्होंने कहा कि विरोध करने के लिए कुछ तथाकथित यूनिवर्सिटी के लोग सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उनके खिलाफ सरकार और प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए. देश को तोड़ने वाले तत्वों को कभी क्षमा नहीं करना चाहिए.