अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के स्तर प्रथम और द्वितीय का परिणाम आज सुबह 8:00 बजे जारी कर दिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी पी जारोली ने परिणाम जारी किया.
बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा उत्तर प्रथम के लिए 12 लाख 67 हजार 985 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 10 लाख 19 हजार 764 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए हैं. कोर्ट के आदेश के अनुसार रोके गए परिणाम के अलावा कुल 33 हजार 604 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है.
जारोली ने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस की श्रेणी के 140040 परीक्षार्थियों ने 55 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए. विधवा एवं परित्यक्ता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 2913 परीक्षार्थियों ने 50 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए. दिव्यांग श्रेणी के 7 हजार 629 परीक्षार्थियों ने 40 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. सहरिया जनजाति श्रेणी के 16,948 परीक्षार्थियों ने 36 फीसदी से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया.
रीट परीक्षा स्तर द्वितीय के लिए 12 लाख 67 हजार 540 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, इनमें से 10 लाख 32 हजार 855 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 3 लाख 29 हजार 640 परीक्षार्थी ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की श्रेणी के 3,82,112 परीक्षार्थियों ने 55 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं. विधवा एवं परित्यक्ता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 7,201 परीक्षार्थियों ने 50 फीसदी अंक से अधिक अर्जित किए हैं. दिव्यांग श्रेणी के 12,669 परीक्षार्थियों ने 40 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सहरिया जनजाति श्रेणी के 41 हजार 990 परीक्षार्थियों ने 36 फीसदी से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया है.