राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक आयोजित, 13 सूत्री मांगों को लेकर बनाई रणनीति - सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक अजमेर में आयोजित हुई. इसमें सरकार के समक्ष 13 सूत्री लंबित मांगों को लेकर अभियान चलाने और सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई.

Ajmer news, Rajasthan State Employees
अजमेर में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक आयोजित

By

Published : Apr 10, 2021, 5:44 PM IST

अजमेर. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक अजमेर में माल रोड स्थित गौड़ धर्मशाला में शनिवार को आयोजित हुई. बैठक में सरकार के समक्ष 13 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर अभियान चलाने और सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले समस्त जिलों से महासंघ के जिला अध्यक्ष एवं 38 कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैठक में पहुंचे. महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में कर्मचारियों के वेतन संबंधी विसंगतियों, नई पेंशन स्कीम सहित सरकार के पास लंबित 13 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर चर्चा हुई.

अजमेर में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक आयोजित

बैठक में एकीकृत महासंघ की सरकार के समक्ष लंबित मांगों को लेकर संभाग एवं जिला स्तर पर अभियान चलाने पर सहमति बनी है. महासंघ एकीकृत की आगामी दिनों में बैठक के संभाग मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर होंगी. इन बैठकों के माध्यम से कर्मचारियों को उनसे जुड़े 13 सूत्रीय मुद्दों को लेकर जागरूक किया जाएगा. महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश भर में अभियान के बाद महासंघ एकीकृत की ओर से सरकार को पुनः ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद भी यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो महासंघ एकीकृत के बैनर तले कर्मचारी सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि बजट सत्र में सरकार को कर्मचारियों की मांग से अवगत करवा दिया गया था. इस दौरान सरकार ने पत्र लिखकर वार्ता के लिए बुलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से महासंघ एकीकृत को वार्ता के लिए बुलावा नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-असम विधायक प्रत्याशियों के बाड़ेबंदी पर शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस के जेलर हो गए हैं गहलोत

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक में समस्त जिलों से आए पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव और जागरूकता संबंधी पोस्टर भी वितरित किए गए. जिला अध्यक्ष कांति शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश टेलर, अतुल भार्गव सहित स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रदेश के समस्त जिलों से आए कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत किया. वहीं 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों को एकजुट करने का आह्वान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details