अजमेर. राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट हासिल करने के लिए जब कोई मुद्दा नहीं होता तो लोगों को ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक भावनाओं को बीजेपी भड़काती रही है. यह केवल राजस्थान में ही नहीं, पूरे देश में बीजेपी ऐसा ही कर रही है. मंगलवार को बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा अजमेर में थीं. सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात के बाद बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने नारीशाला, वृद्ध आश्रम सहित कई संस्थाओं का निरीक्षण किया.
ईटीवी भारत से बातचीत में राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी (Inflation in India) चरम पर है. युवा दिशाहीन हो रहे हैं. बीजेपी वोटों की मनसा से लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है. बीजेपी ने प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिश की और अब प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही. लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. गहलोत सरकार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा रही है.
क्या कहा अर्चना शर्मा ने... वहीं, गहलोत सरकार की कोशिश यही रहती है कि प्रदेश में भाईचारा बना रहे. शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ऐसे हथकंडे अपनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान की जनता और कांग्रेस संगठन से भयभीत है. राजस्थान में बीजेपी के मंसूबे फेल होंगे और 2023 में प्रदेश में फिर से (Archana Sharma praised Gehlot Government) कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसका बड़ा कारण राजस्थान सरकार का बजट है, जिसने हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की है.
राजस्थान में ही संचालित है राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड: अर्चना शर्मा ने कहा कि किसी जमाने में समाज कल्याण बोर्ड एक बड़ा बोर्ड हुआ करता था, जिसे केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड का सहयोग हुआ करता था. लेकिन दुर्भाग्य है कि 2019 में केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड को बंद कर दिया गया. केवल राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां समाज कल्याण बोर्ड संचालित है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के हर तबके तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाने का दायित्व सरकार का है. गहलोत सरकार ने राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड को भंग नहीं किया. उन्होंने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में पुरानी योजनाओं में नए विचारों को शामिल कर सरकार को प्रस्ताव दिया है.
पढ़ें :गहलोत सबसे मजबूत नेता, केंद्र सरकार कर रही धर्म के नाम राजनीति : अर्चना शर्मा
उन्होंने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने, आदिवासी क्षेत्रों में वेश्यावृत्ति को समाप्त कर उनका पुनर्वास करने, हाट बाजार संचालित करने का बोर्ड का प्रयास है. उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश में नवीन मॉडल इंग्लिश स्कूल खोले हैं. 2 हजार स्कूल और खोलने की सरकार ने बजट घोषणा की है. इन स्कूलों से निकलकर जब बच्चे कॉलेज जाएं तो वहां ऐसे इंस्टीट्यूट खुल सकें जहां वह अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं का ज्ञान भी प्राप्त कर सकें. उन्होंने बताया कि वंचित बच्चों के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करना बड़ी असुविधा होती है. ऐसे कुछ नवाचार का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा गया है.